MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली : मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में अखिल भारतीय यादव महासभा के सदस्यों की एक बैठक स्थानीय गांधी चौक स्थित ठेकेदार राजेन्द्र यादव के आवास पर रविवार को आयोजित की गई। बैठक में आगामी आठ जून 2025 को जिले के जयनगर प्रखंड के कमलाबाड़ी गांव के टरिया मैदान पर आयोजित होने वाले यदुवंशियों के महासम्मेलन की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया। उपस्थित सदस्यों ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा एवं अंधविश्वास के प्रति यदुवंशियों में चेतना जागृत करने तथा उन्हें शिक्षित व संगठित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय यादव महासभा के तत्वावधान में यदुवंशियों का महासम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस महासम्मेलन में देश एवं राज्य के विभिन्न जिले के यदुवंशी प्रबुद्धजन, शिक्षाविद, राजनेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
बैठक का संचालन करते हुए जिला कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि संख्या के अनुरुप विभिन्न सरकारी एवं सामाजिक क्षेत्रों में यदुवंशियों की भागीदारी आज नगण्य है। यह गंभीर चिंतन का विषय है। इस समाज के सभी प्रबुद्धजन को इस विषय गंभीरता से आत्मचिंतन करना चाहिए।
इस बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया श्याम सुन्दर यादव ने की।
इस मौके पर महासभा के जिलाध्यक्ष सज्जन यादव, मिडिया प्रभारी सचिन कुमार यादव, जिला संरक्षक विरेन्द्र यादव, जिला कोषाध्यक्ष विनोद सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव, जिला सचिव नथुनी यादव, जयनगर के पूर्व प्रमुख सूर्यनाथ यादव, खजौली प्रखंड संरक्षक उपेन्द्र यादव, विमल यादव, राजेन्द्र यादव ठेकेदार, रमकालिप यादव, दुर्गानंद यादव, नथुनी प्रसाद यादव, पप्पू यादव, मृत्युंजय यादव, हीरालाल यादव, चंद्रजीत यादव, जयनंदन प्रसाद यादव, शंकर कुमार यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे।