MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी/लदनियां : मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के धर्मबन गांव के महादेव मंदिर से सटे उत्तर स्थित गायत्री कुंज प्रज्ञा मंडल परिसर में 28 अप्रैल को मुफ्त आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया है।
जांच के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक है।
जानकारी देते हुए आयोजक अवकाशप्राप्त शिक्षक चन्द्रशेखर यादव ने बताया कि जांचोपरांत ऑपरेशन लायक चिह्नित व्यक्तियों को बस से मश्चीचक सारण स्थित अखंड ज्योति आई होस्पिटल भेजा जाएगा। पेसेन्ट को मुफ्त में खाने, रहने एवं ऑपरेशन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। लोगों ने उक्त शिविर के आयोजन का स्वागत किया है।