MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी/लदनियां : मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के नोनदरही गांव निवासी ध्रुवनारायण महतो के आवास पर रविवार को दानवीर भामासाह की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता ध्रुवनारायण महतो ने की, जबकि मंच संचालन रविन्द्र साह ने किया। उनके तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित अवकाश प्राप्त प्राध्यापक डाॅ. लालबाबू साह, दोरिक पूर्वे व गणेश महरान ने कहा कि भामासाह की दानवीरता उन्हें युग प्रतिनिधि की संज्ञा से विभूषित करती है। उनकी दानवीरता सदियों प्रासंगिक रहेगी।
इस मौके पर तुलसी गुप्ता, शंकर साह, संतोष कुमार, राजेश्वर साह, कुणाल चौधरी, सूर्यनारायण साह, शिवकुमार चौधरी, हीरा चौधरी, रामावतार साह, परिमल चौधरी, दीपनारायण साह समेत दर्जनों लोग थे। लोगों ने अपनी सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक स्थितियों पर भी विमर्श किया, साथ ही भागीदारी की चर्चा की।