MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी/लदनियां : मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार में युवाओं के पहलगाम हमले के विरोध में मशाल जुलूस व कैंडल मार्च व आक्रोश यात्रा देर शाम में निकाला। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में आयोजित उक्त कार्यक्रम में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। युवाओं ने मशाल, कैंडल, तिरंगा एवं पोस्टर के साथ यात्रा कर रोष जताया। यात्रा का नेतृत्व सरोज कुमार यादव, परिमल चौधरी, जितेन्द्र कुमार, राम कुमार यादव के साथ मुस्लिम समाज के युवाओं ने किया। लदनियां बस स्टेंड से गांधी चौक होते हुए बाजार में घुम-घुमकर पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए।
मौके पर वक्ताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि पाकिस्तान भारत के सब्र की परीक्षा न लें। पाकिस्तान की छवि हमेशा आतंकवादी संगठन को बढ़ावा देने की रही है। भारत से कई युद्धों में हार और भारत की बढ़ती ताकत से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान की सरकार अपनी आर्थिक बदहाली और आंतरिक समस्याओं से ध्यान भटकाने के लिए हमेशा भारत विरोधी गतिविधियों में लगी रहती है। कहा कि पाकिस्तान सरकार के इशारे पर आतंकवादी संगठन जिस तरह पर्यटकों की हत्या की, इसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा। लोगों ने भारत सरकार से पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाने की सलाह दी।
वहीं, बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद विधायक प्रोफेसर उमा कांत यादव ने बयान जारी कर कहा है कि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों के द्वारा पर्यटकों मारा गया उसे भी चुन-चुनकर सरकार मौत की घाट उतारे। वे लोग सरकार के साथ है। उन्होंने कहा कि इस हृदय विदारक घटना की वे घोर निन्दा करते हैं और मृतक के परिजनों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए और जांच रिपोर्ट सार्वजनिक होनी चाहिए।