मधुबनी/बासोपट्टी : मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड में जीविका के द्वारा अरघावा पंचायत के अंतर्गत चमेली जीविका महिला ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी प्रखंड परियोजना प्रबंधक चंदन कुमार, लेखापाल विनय कुमार, सामुदायिक समन्वयक श्याम साहू, सुजाता कुमारी, राकेश रौशन, अखिलेश कुमार, एमआईएस सतीश कुमार और गोपाल सिंह सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम मे लगभग 300 जीविका दीदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस मौके पर संवाद रथ के माध्यम से उपस्थित महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही दीदियों से उनकी व्यक्तिगत आकांक्षाओं एवं जमीनी स्तर पर मौजूद समस्याओं के संबंध में संवाद स्थापित कर जानकारी एकत्र की गई, जिसे डिजिटल प्लेटफॉर्म (एप्स) के माध्यम से दर्ज भी किया गया।महिला संवाद कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं को न सिर्फ सरकारी योजनाओं से जोड़ा गया, बल्कि उनकी समस्याओं को सीधे संबंधित अधिकारियों तक पहुँचाने का प्रयास भी किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन से क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण और जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।