मMADHUBANI / MADHWAPUR NEWS :
मधुबनी/मधवापुर : मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड में सीमा जागरण मंच के तत्वावधान मे पहलगाम में आतंकी हमले में हुए लोगों के आत्मा के शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तथा कैंडल मार्च निकालकर आतंक के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया। शोक सभा का आयोजन कर लोगों को आतंक के खिलाफ मजबूती से लड़ने का संकल्प लिया।
जम्मू -कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले नरसंहार में मारे गए लोगों के आत्मा के शान्ति के लिए मधवापुर दुर्गा मन्दिर प्रांगण में दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ मशाल जुलुस निकालकर “पाकिस्तान मुर्दाबाद” के नारे के लगाते हुए लोगों ने आक्रोश कैंडल मार्च निकाला, जो मधवापुर दुर्गा मन्दिर प्रांगण से प्रारंभ हो कर गांधी चौक, गांधी चौक से कन्हैया बहार चौक, कन्हैया बहार चौक से भगत सिंह चौक, भगत सिंह चौक से महारानी स्थान के रास्ते दुर्गा मंदिर पर आकर रैली समाप्त हुआ।
आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व सीमा जागरण मंच के प्रखंड अध्यक्ष सह दुर्गा पूजा समिति के साचिव प्रो. राकेश नायक ने किया।
इस कार्यक्रम मे समाजसेवी नीलांबर मिश्र, भाजपा नेता अजय भगत, व्यापार संघ अध्यक्ष चेतन रश्मि, रामसागर पूर्वे, सीमा जागरण मंच के जिला मंत्री राकेश रौशन, चंदन कामत, राजा गुप्ता, अजय साह, राजीव नायक, सलेंद्र कर्ण, सोनू प्रधान, आजाद नायक, पुजारी अरुण गिरी, अजय साह आदि सैकड़ो लोग शामिल हुए।