MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले के जयनगर शहर के ब्लॉक रोड में 22अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों के द्वारा कायरता पूर्ण हमले में मारे गए सभी निर्दोष लोगों के प्रति मोहल्लेवासियों ने श्रद्धांजलि दिया गया। सभी मोहल्लेवासियों के द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुये पूर्व छात्र संघ की कुमारी स्नेहलता ने कहा कि आतंकियों ने जिस तरह की घटना का अंजाम दिया, उसकी हम घोर निंदा करते हैं। हम सभी सरकार से मांग करते हैं कि ऐसी घटना को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। ऐसी घटना को रोकने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाना चाहिए। इस हमले में मारे गए लोगों के सज्जनों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। आतंकियों पर लगाम लगाने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
इस मौके पर राजीव सिंह, संजय सिंह, रवि सिंह समेत सभी मोहल्लेवासी मौजूद थे।

