मधुबनी / भाकपा-माले : मधुबनी नगर में भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं द्वारा मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर से अंबेडकर मूर्ति तक सैकड़ों की संख्या में कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी।
अपने संबोधन में भाकपा-माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण ने कहा कि पहलगाम में जहां दो हजार से अधिक पर्यटक थे, वही आतंकीयों की धमकी के बाबजूद एक भी सुरक्षा कर्मी नहीं होना, यह सरासर देश के लोगों के लिए आतंकीयों के रहमोकरम पर छोड देने जैसा है। इसी तरह से पुलवामा मे सुरक्षा मानकों में की जा रही लापरवाही के कारण 40 सीआरपीएफ जवान आतंकीयों के द्धारा मारे गए थे, जिसका जांच तक नहीं करवाया गया।
ऐसा लगता हैं, कि चाहे सैनिक की जान हो या नागरिक की जान, भाजपा सरकार के लिए कोई मायने नहीं रखता है। बल्कि सत्ता के लिए धार्मिक उन्माद और युद्धोन्माद फैलाने कां अवसर ढूढना है।ऐसे गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग करते हुए आतंकीयों से कड़ाई से निपटने और सीमा की सुरक्षा के लिए निममित सेना भर्ती की मांग करते है।
इस कैंडल मार्च में भाकपा-माले के मयंक कुमार यादव, श्याम पंडित, बिशंभर कामत, अजित कुमार ठाकुर, मोहम्मद ईमरान, बीरेंद्र पासवान, अरबिंद पासवान, राजू पासवान, राम पासवान, शंभू दास समेत अन्य कई शामिल थे।