MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : ललित कुटीर स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर की गई गोलाबारी में तीस लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई। इसके लिए पार्टी कार्यालय में एक शोक सभा आयोजित की गई एवं मृतक आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण करने के उपरांत उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। पहलगाम आतंकी हमले पर वक्ताओं ने कहा कि यह एक निंदनीय घटना है। हम सभी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। पूरा देश एक साथ आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए खड़ा है।
इस मौके पर कांग्रेस जयनगर के प्रखण्ड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो, मोहम्मद चांद, अजय झा, मीना देवी कुशवाहा, चांद, अजय झा, राम चंद्र साह, अरुण प्रधान धनुष लाल महतो, गुड्डू साह, राम चंद्र दास रविन्द्र पोद्दार, मुकेश सिंह सहित अन्य मौजूद थे।