MADHUBANI ) KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली : मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में बीर कुंवर सिंह चेतना मंच,खजौली के तत्वावधान में स्थानीय बीर कुंवर सिंह चौक पर शुक्रवार को बीर कुंवर सिंह शौर्य दिवस पखवारा विजयोत्सव मनाया गया। चेतना मंच के संयोजक संजय कुमार सिंह के नेतृत्व एवं युवा नेता कुंदन सिंह के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बीर कुंवर सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। वहीं पहलगांव में हुए आतंकी हमले के विरोध में आतंकवाद के विरुद्ध नारेबाजी की गई तथा दो मिनट का मौन रख मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। चेतना मंच के देवेन्द्र प्रसाद उर्फ मुन्ना चौधरी ने कहा कि बाबू बीर कुंवर सिंह की बीरता व बलिदान की गाथा भारतीय इतिहास के पन्नों में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित रहेगी।
मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता दिलजीत सिंह उर्फ बबलु सिंह ने कहा कि बीर कुंवर सिंह ने 80 वर्ष की आयु में अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए।
वहीं, पंसस श्रीनाथ नागमणि सिंह ने कहा कि नई पीढ़ी के युवाओं को बाबू बीर कुंवर सिंह के त्याग व बलिदान से सीख लेना चाहिए।
इस मौके पर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष सागर सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, तपेन्द्र सिंह, राजेश कुमार सिंह उर्फ राजा सिंह, उदन सिंह, चंदन सिंह, मुकेश सिंह, रंजीत सिंह, सोनु सिंह, गुटलु सिंह, पवन सिंह, प्रिंस सिंह, सुजीत सिंह, लव सिंह, कुश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

