MADHUBANI / BASOPATTI NEWS :
मधुबनी/बासोपट्टी : मधुबनी जिला के बासोपट्टी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक निजी स्कूली बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें करीब एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गए। यह हादसा मानापट्टी से पंचरत्न की ओर जाने वाली सड़क पर उस वक्त हुआ, जब स्कूली बस तेज रफ्तार में आ रहे एक वाहन से बचने के प्रयास में असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत इलाज के लिए बासोपट्टी स्थित एक निजी अस्पताल में पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार, सभी घायल बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है, और उनका इलाज प्रशासन की निगरानी में जारी है।
हादसे की गंभीरता को देखते हुए खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजीत कुमार, अंचलाधिकारी पूजा कुमारी, मनरेगा पीओ दिनेश कुमार भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को बच्चों के समुचित इलाज का निर्देश भी दिया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, यह सड़क क्षेत्र काफी व्यस्त रहता है और पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। लोगों ने प्रशासन से सड़क पर यातायात नियंत्रण के उपाय और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।