MADHUBANI / MADHWAPUR / SSB NEWS :
मधुबनी/मधवापुर: मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, एसएसबी, जयनगर की एफ समवाय, मधवापुर द्वारा विशेष रात्रि गश्ती ड्यूटी के दौरान भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल किया गया। यह कार्रवाई सीमा स्तम्भ संख्या-295/6 के समीप, सीमा से लगभग 100 मीटर की दूरी पर की गई।
गश्ती दल ने नेपाल से भारत में अवैध रूप से लाई जा रही मद्यपान सामग्री एवं एक दोपहिया वाहन को जब्त किया, जिसका विवरण निम्नलिखित है :
मैक डोवेल नो.1 (375एमएल) – 38 बोतल
रॉयल ब्लू (375एमएल) – 03 बोतल
ऐसी ब्लैक (375एमएल) – 01 बोतल
किंगफ़िशर बियर (500एमएल) – 11 बोतल
हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल (पंजीयन संख्या: बीआर07एए-0374)
साथ ही, इस कार्यवाही के दौरान 19 वर्षीय चंदन कुमार साह (पुत्र: मनोज साह, निवासी: ग्राम कमतौल, थाना कमतौल, जिला दरभंगा, बिहार) को मौके से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त एवं जब्त सामग्री को आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु मधवापुर थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।
इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने अपने वक्तव्य में कहा कि, सशस्त्र सीमा बल सीमावर्ती क्षेत्रों में कानून व्यवस्था एवं राष्ट्र सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के साथ कर्तव्यपालन हेतु सदैव तत्पर है। इस प्रकार की कार्रवाई से तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने में बल को सफलता मिल रही है।