MADHUBANI / BENIPATTI NEWS :
मधुबनी/बेनीपट्टी : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22अप्रैल को आतंकियों के द्वारा नृशंस कायराना हमले में मारे गए शहीदों को युवा कांग्रेस के द्वारा जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के स्थानीय बाजार में कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दिया गया और आतंकी पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज मिश्र ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 26 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की घटना के बाद पूरे देश में आक्रोश है।
कार्यक्रम में शामिल लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए गए और केंद्र की मोदी सरकार से कारवाई की मांग की गई।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध मंडल, अम्मानुल्लाह खान समेत कई नेता और कार्यकर्त्ता मौजूद थे।