MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले के विरोध में मधुबनी जिले के जयनगर शहर में जयनगर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया के नेतृत्व में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। इस दौरान निहत्थे नागरिकों की निर्मम हत्या पर शोक व्यक्त किया गया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई। कैंडल जलाकर श्रद्धाजंलि दी गई।
इस मौके पर बजंरग अखाड़ा के सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। पहलगाम आतंकी हमले पर वक्ताओं ने कहा कि यह एक निंदनीय घटना है।

मौके पर वक्ताओं ने कहा हम सभी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम सभी विश्वास करते हैं कि भारत सरकार, हमारे वीर सेना के जवान हर ऐसा संभव प्रयास करेगी कि ऐसी घटना दोबारा न हो सके और देश के नागरिक सदैव सुरक्षित रहें। पूरा देश एक साथ आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए खड़ा है।
इस मौके पर नगर पंचायत जयनगर के अध्यक्ष कैलाश पासवान, जयनगर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बैधनाथ ठाकुर, पवन यादव, ध्रुव गुप्ता, बासदेव पासवान, गुड्डा मंडल, मंजर हसन, रंजीत पासवान, राकेश गुप्ता, राम प्रसाद राउत, रंजीत गुप्ता, नारायण बेसबाल, बब्लू बुराकिया, डॉ. सुनील राउत, कामनी साह, प्रीतम बैरोलिया, प्रेम गुप्ता, पावस कुमार, राज कुमार साह, सरदार टीपू सिंह, सचिन कसेरा, मोहम्मद राजा सहित अन्य मौजूद थे।