MADHUBANI / BASOPATTI NEWS :
मधुबनी/बासोपट्टी : मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड के स्थानीय बाजार स्थित गुदरी बाजार के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। यह घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है, जब बाजार में भीड़भाड़ सामान्य रूप से बनी हुई थी।
आग लगते ही ट्रांसफार्मर के आसपास से गुजर रही कई गाड़ियाँ और राहगीर बाल-बाल बच गए। चिंगारी और धुएं के कारण कुछ समय तक सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली विभाग को सूचना दी और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। गनीमत रही कि आग ने विकराल रूप नहीं लिया, वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
स्थानीय नागरिकों ने ट्रांसफार्मर की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह ट्रांसफार्मर लंबे समय से खराब हालत में था, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण इसकी मरम्मत नहीं की गई। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द नए ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाए, ताकि भविष्य में कोई जानमाल का नुकसान न हो।