MADHUBANI / PM MODI NEWS :
मधुबनी/झंझारपुर : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मधुबनी के झंझारपुर स्थित लोहना पंचायत पहुंचे। यहां उन्होंने ₹13,480/- करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। साथ ही मिथिला क्षेत्र को एक साथ चार नई ट्रेनों की सौगात दी। पीएम के साथ राज्यपाल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई केंदीय एवं बिहार के मंत्री, संसदीय, विधायक और गणमान्य नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे।
आज राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बिहार के राज्यपाल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। प्रधानमंत्री ने बिहार के पहले नमो भारत रैपिड रेल (जयनगर-पटना), अमृत भारत एक्सप्रेस (सहरसा-मुंबई) और अन्य ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। पीएम ने कहा कि “गांव के विकास से ही देश का विकास संभव है। पंचायतों को सशक्त कर हम नई दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।” इस दौरान पीएम मोदी ने बिहार को कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। लगभग ₹13,480/- करोड़ की गैस, विद्युत और रेलवे से जुड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लाभार्थियों को धनराशि का वितरण किया।
इस दौरान प्रधानमंत्री ने 13,480 करोड़ रू॰ की रेलवे, विद्युत एवं गैस परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में अमृत भारत एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल और दो नई रेल सेवाओं का शुभारंभ किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभुकों को स्वीकृति पत्र एवं पहली किस्त दी गई। इसके अतिरिक्त आज के इस कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मृत लोगों की स्मृति में मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।

एक साथ दिया मिथिलांचल को चार नई ट्रेनों की सौगात :
पीएम मोदी ने सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस (मुंबई) के लिए अमृत भारत रेल और जयनगर से पटना जंक्शन के लिए नमो भारत रैपिड रेल का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। आपको बता दें कि “नमो भारत ट्रेन” को गति के लिए डिजाइन किया गया है। कुछ मार्गों पर इनकी अधिकतम डिजाइन स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घंटा है। जबकि इसका परिचालन गति 160 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगा। परिचालन के दौरान इस ट्रेन की औसत गति लगभग 100 किलो मीटर प्रति घंटा होती है। इसलिए इसे परिवहन का एक अर्ध-उच्च गति वाला साधन माना जाता है, जो सामान्य भारतीय रेलवे ट्रेनों से आगे है। इसके गति को लेकर इसे नमो भारत रैपिड रेल भी कहा जा रहा है।
पीएम ने ग्रामीण आवास योजना लाभार्थियों को सौंपा घर की चाबियां और स्वीकृति पत्र :
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र और घरों की चाबियां सौंपीं। उन्होंने बताया कि बिहार के 80 हजार ग्रामीण और 1 लाख शहरी परिवारों को नए घर दिए जा रहे हैं। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 15 लाख लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र एवं दस लाख लाभार्थियों को किस्त जारी की। साथ ही डीएवाई-एनआरएलएम के तहत दो लाख स्वयं सहायता समूहों के विकास के लिए वित्तीय सहायता और प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के तहत एक लाख लाभार्थियों को किस्त का हस्तांतरण भी किया। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं शहरी के अंतर्गत 1.54 लाख लाभार्थियों को घर की चाबी प्रदान कर उनका गृह प्रवेश भी कराया।

महिलाओं और ग्रामीणों की भागीदारी पर जोर :
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने महिला जनप्रतिनिधियों की भूमिका की सराहना की और कहा कि आज लाखों गरीब, दलित, पिछड़े वर्ग की महिलाएं पंचायतों के माध्यम से समाज सेवा कर रही हैं। उन्होंने कहा, “जीविका दीदियों के माध्यम से बिहार में लाखों महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं।”
पहलगाम हमले पर पीएम ने जताया शोक, आतंकियों को दी चेतावनी :
पीएम मोदी ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर शोक जताते हुए कहा कि यह हमला सिर्फ लोगों पर नहीं, भारत की आत्मा पर किया गया है। उन्होंने कहा, “भारत पर हमला करने वालों को सोच से भी ज्यादा सजा दी जाएगी।” उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है। मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं कि इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी। आतंकियों की बची खुशी जमीन भी अब छोड़ी नहीं जाएगी। साथ ही पीएम मोदी ने आतंक के मुद्दे पर साथ देने वाले देशों का भी आभार व्यक्त किया।
दिनकर को दी श्रद्धांजलि, सत्याग्रह की याद दिलाई :
पीएम ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि बिहार वही धरती है जहां से बापू ने सत्याग्रह की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि बीते दशक में दो लाख पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है और पांच लाख से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) खोले गए हैं।
बाढ़ नियंत्रण एवं कृषि विकास पर भी जोर :
पीएम ने कहा कि मिथिला और कोसी क्षेत्र में 11 हजार करोड़ रुपये की लागत से नहरों और बांधों का निर्माण किया जाएगा, जिससे किसानों को फायदा मिलेगा।
सीएम नीतीश ने गिनाई केंद्र-राज्य की साझा उपलब्धिया :
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में एनडीए सरकार के आने के बाद कई सुधार हुए हैं। उन्होंने कहा, “हर पंचायत में सरकार भवन बन रहा है और महिलाओं के लिए विशेष रूप से काम हो रहे हैं।”
इस दौरान मंच पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जदयू के संजय झा समेत तमाम एनडीए के मंत्री, सांसद, विधायक, विधान परिषद, समेत अन्य कई नेतागण व हजारों की संख्या में कार्यकर्त्ता एवं लाखों की संख्या में आमजन मौजूद रहे। आपको बता दें कि सुरक्षा कारणों से पीएम मोदी का स्वागत पारंपरिक पाग और फूल-मालाओं से नहीं किया गया। कार्यक्रम का समापन ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ हुआ।