MADHUBANI / PM MODI NEWS :
मधुबनी : बुधवार सुबह को मधुबनी में पीएम कार्यक्रम को लेकर आयोजित रिहर्सल कार्यक्रम से लौट रहे पुलिस के जवान का वाहन दुर्घनाग्रस्त हो गया। अनियंत्रित पिकअप बरामदे पर बैठी महिला के ऊपर पलट गई, जिससे एक महिला की मौत मौके पर ही हो गई। मृतिका की पहचान कमल मलिक की पत्नी 40वर्षीय सीता देवी के रूप में हुई। महिला की मौत की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घोघरडीहा से मधेपुर जाने वाली कोसी पश्चिमी तटबंध पर बने मुख्य सड़क को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया। करीब चार घंटे बाद पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझने के बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम को हटाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंपने की प्रकिया जारी है।
गाड़ी चालक के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यक्रम को लेकर सुपौल जिले के किशनपुर थाना की गाड़ी चार पिकअप को लेकर मरौना थाना पुलिस को सुपुर्द करने जा रही थी। तभी मधेपुर थाना क्षेत्र के मटरस गांव स्थित मटरस चौक के निकट कोसी पश्चिमी तटबंध पर गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
वहीं स्थानीय ग्रामीण संजय यादव ने बताया कि बोलोरो सहित सात आठ गाड़ियों का काफिला सड़क पर जा रहा था। उसमें से एक तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसके चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतिका झोपड़ी के बाहर बरामदे पर बुधवार सुबह करीब 5:45बजे बैठी हुई थी। तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप बरामदे पर बैठी महिला के ऊपर पलट गई, जिससे महिला की मौत मौके पर ही हो गई।
मृतक महिला मटरस चौक के निकट कोसी पश्चिमी तटबंध के नीचे झोपड़ी बनाकर रह रहे महादलित समुदाय की महिला थीं। बताया जाता है कि मृतिका कमल मलिक की पत्नी 40वर्षीय सीता देवी थी। महिला की मौत की खबर फैलते ही आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने घोघरडीहा से मधेपुर जाने वाली कोसी पश्चिमी तटबंध पर बने मुख्य सड़क को बांस-बल्ला लगाकर जाम कर दिया। करीब चार घंटे बाद पुलिस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझने के बाद लोग शांत हुए और सड़क जाम को हटाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया। खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सौंपने की प्रकिया जारी है।