MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों की स्मृति में आज जयनगर स्थित शहीद चौक, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रख्यात समाजसेवी एवं अधिवक्ता सैयद हस्सानुल हक़ के नेतृत्व में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने मोमबत्तियाँ जलाकर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौन मार्च में शाहनवाज हुसैन, कुणाल गुप्ता, मोहम्मद गुलाब, सैयद सूफियान, सरफराज़ अंसारी, बबलु कुमार, आशीष यादव, महफूजूर रहमान, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद इम्तियाज शेख, कुमार चेतन,अमित गुप्ता एवं बड़ी संख्या में युवा वर्ग एवं आम जन शामिल हुए।
उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में आतंकवाद की कड़ी निंदा की और देश की अखंडता तथा एकता को बनाए रखने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर सैयद हस्सानुल हक़ ने अपने उद्बोधन में कहा: हमारे वीर सपूतों का बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। यह कैंडल मार्च सिर्फ़ एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि आतंकवाद के विरुद्ध हमारी एकता और संकल्प का प्रतीक है। भारत की जनता एकजुट है और किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधियों के आगे कभी नहीं झुकेगी।”
सभा का समापन दो मिनट के मौन के साथ किया गया, जिसमें सभी ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की।