MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर: पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ में बुधवार को जिले के जयनगर शहर के शहीद चौक स्थित अंबेडकर स्मारक के पास बजरंग दल जयनगर के बैनर तले नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान के नेतृत्व में घटना में मृतकों के आत्मा के शांति के लिए एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
इस मौके पर सभी लोगों ने कैंडल जलाकर श्रद्धाजंलि दी गई। इस मौके पर बजंरग अखाड़ा के सदस्यों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा में आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई।
मौके पर पहलगाम आतंकी हमले पर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने कहा कि यह एक निंदनीय घटना है। कहा कि हम सभी पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। हम विश्वास करते हैं कि भारत सरकार, हमारे वीर सेना के जवान हर ऐसा संभव प्रयास करेगी कि ऐसी घटना दोबारा न हो सके और देश के नागरिक सदैव सुरक्षित रहें। पूरा देश एक साथ आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए खड़ा है।
इस मौके पर रंजीत पासवान, अरविंद तिवारी, कामिनी साह, गोपाल भगत, मनीष जायसवाल, गुड्डा मंडल, गणेश पासवान, रमेश झा, अमरजीत पूर्वे, राहुल कुमार, धीरेन्द्र झा, शिक्षक कैलाश पासवान, विजय महतो समेत अन्य शामिल थे।