MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली : मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के खजौली बाजार स्थित मंगती सामुदायिक हटिया के पास सड़क के किनारे बेतरतीब तरीका से टोटो और टम्पू खड़ा होने के कारण लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मालूम हो कि खजौली बाजार में मंगती सामुदायिक हटिया सप्ताह में दो दिन बुधवार और रविवार को लगाया जाता है। इस दौरान हटिया पर खरीदारी के लिए प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव सहित दूर-दराज के लोग व्यापक के संख्या में पहुचते है। इस दौरान बाजार स्थित स्थाई रूप से एक भी टेंपू और टोटो स्टैंड नही रहने के कारण सवारी के इंतजार में हटिया के पास टोटो(ई-रिक्सा) और टेंपू लगाकर सड़क को अबरुद्ध कर देने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
मालूम हो कि खजौली रेलवे स्टेशन पर गिट्टी बालू सीमेंट की रैक पॉइंट रहने के कारण उक्त सड़क से छोटी बड़ी मालवाहक वाहन की आवाजाही लगा ही रहता है। इस दौरान सडक के किनारे बेतरतीब तरीका से टोटो एवं टेंपू खड़े रहने के कारण करीब पांच सौ मीटर सड़क पार करने में लोगों को काफी फहजियत का सामना करना पड़ता है।वहीं, स्थानीय टेंपू और टोटो चालक बताते हैं कि सप्ताह में यहां दो दिन हटिया लगता हैं। हटिया के आस-पास को स्थायी स्टैंड नही रहने कारण सवारी के इंतजार में यहां टेंपू टोटो लगाया जाता है।