MADHUBANI / PHULPARAS NEWS :
मधुबनी/फुलपरास : मधुबनी जिले के फुलपरास अनुमंडल क्षेत्र के घोघरडीहा स्थित चंद्रमुखी भोला महाविद्यालय डेवढ घोघरडीहा में बीएससी एवं स्नातक कला (मनोविज्ञान, गृह विभाग, संगीत) की पढ़ाई सत्र 2025-2029 से प्रारंभ कर दी गई है।
जानकारी हो कि वर्षों से छात्र संघ एवं महाविद्यालय के द्वारा उक्त विषयों की पढ़ाई शुरू करवाने एवं मान्यता देने के लिए बहुप्रतिक्षित मांग की जा रही थी। ज्ञात हो कि पूर्व में छात्र संघ पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में छात्र संघ प्रतिनिधिमंडल की बैठक की गई थी, जिसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने ललित नारायण मिथला विश्व विद्यालय के कुलपति एवं कुलसचिव सह परीक्षा नियंत्रक से मौखिक वार्ता कर एक मांग पत्र सौंपी गई थी। वार्ता के दौरान निवर्तमान कुलसचिव ने अश्वस्त किया था कि इन मांगों को जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कीर्तन साहू ने कहा कि इससे इस पिछड़े इलाकों का शैक्षणिक स्तर में सुधार होगा। छात्र छात्राएं अपना नामांकन अब बीएससी तथा स्नातक कला (मनो विज्ञान, गृह विज्ञान, संगीत) विषयों में इसी सत्र से इस महाविद्यालय में ले सकते है।
महाविद्यालय के बड़ा बाबू डॉ. हरिशंकर राय ने कहा कि इस इलाके के छात्र छात्राएं आईएससी के बाद मजबूरन स्नातक कला में नामांकन लेने के लिए मजबूर हो गए थे। अब उक्त विषयों की पढ़ाई शुरू होने से इस इलाकों के शिक्षा स्तर भी बढ़ेगा और बच्चों का भविष्य भी उज्जवल होगा।
वहीं, छात्र संघ पदाधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि महाविद्यालय की स्थापना 1968 ई० में हुई थी, लेकिन आज तक इस महाविद्यालय में इन संकायों/विषयों की मान्यता नहीं दी गई थी, जिससे बच्चों को काफी परेशानियां क्षेलनी पड़ती थी। परंतु अब इन विषयों की पढ़ाई शुरू होने से इस महाविद्यालय एवं समाज के लिए एक नई क्रांति स्थापित हुई है।
इन कार्यों को सफल रूप देने में छात्र संघ पदाधिकारी एवं कॉलेज प्रशासन की अहम भूमिका रही है। इस कार्य के लिए छात्र संघ एवं कार्यकारणी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य पप्पू यादव, पिंटू यादव, विश्वविद्यालय परिषद सदस्य दीपक झा, मुकेश कुमार आदि ने महाविद्यालय प्रशासन, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० डॉ संजय चौधरी एवं पूर्व कुलसचिव एवं राज्य सरकार के प्रति गहरी आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया हैं।

