MADHUBANI / KHUTAUNA NEWS :
मधुबनी/खुटौना : मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान महज दिखावे का हिस्सा बनकर रह गया है। ट्रैफिक नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बिना हेलमेट, ट्रिपल लोडिंग और तेज रफ्तार जैसे गंभीर उल्लंघनों पर किसी तरह की रोक नहीं है। स्थिति इतनी गंभीर है कि पिछले कुछ महीनों में क्षेत्र में हुए सड़क हादसों में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग स्थायी रूप से अपंग हो गए हैं।
भारत-नेपाल सीमा से सटे इस इलाके में सड़क दुर्घटनाएं आम हो गई हैं। इसके बावजूद प्रशासन की ओर से की जाने वाली वाहन चेकिंग केवल शराब जांच तक सीमित रह गई है। बाकी नियमों के पालन को लेकर कोई ठोस पहल नहीं हो रही, जो इन दुर्घटनाओं का बड़ा कारण बन रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस-प्रशासन ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करवाए, तो तेज रफ्तार, ट्रिपल लोडिंग और बिना हेलमेट जैसे कारणों से होने वाले हादसों में भारी कमी आ सकती है और कई जिंदगियां बचाई जा सकती हैं।
जनहित में यह जरूरी है कि प्रशासन महज औपचारिकता निभाने के बजाय जमीनी स्तर पर सख्ती से नियम लागू करे, ताकि सड़कें सुरक्षित बन सकें। इस संबंध में पुलिस प्रशासन से पूछने पर बताया कि सारी जिम्मेदारी पुलिस की ही है।