MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली : मंगलवार को जिले के खजौली प्रखंड क्षेत्र के गांधी चौक स्थित जदयू कार्यालय में प्रखंड जदयू कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया।
इस दौरान आयोजित बैठक की अध्यक्षता प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामबाबू सिंह ने किया, वहीं संचालन सांसद प्रतिनिधि शत्रुधन राउत के द्वारा किया गया।
इस दौरान जदयू बाबुबरही विधानसभा प्रभारी राजकुमार गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 24 अप्रैल को जिला के विदेश्वर स्थान स्थित सम्भावित आगमन को लेकर प्रखंड जदयू की तैयारी का समीक्षा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को विदेश्वर स्थान स्थित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में देश की प्रधानमंत्री को सुनने के लिए इस क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोगों की पहुचने की अनुमान है। प्रखंड जदयू के कार्यकर्ताओं के द्वारा तैयारी की अंतिम रूप दिया जा रहा है।
इस मौके पर सत्रुधन राउत, राम शोभित महतो, शिवकुमार सिंह, हैप्पी सिंह, जयप्रकाश शाह, पवन सिंह, राजलाल राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।