MADHUBANI / PM NEWS/
मधुबनी : राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर 24अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री भारत सरकार के मधुबनी जिला अंतर्गत झंझारपुर प्रखंड के लोहना उत्तर पंचायत में परिभ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं कार्यक्रम की सफलता पूर्वक संचालन को लेकर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक मधुबनी योगेन्द्र कुमार ने कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफ़िंग किया।
उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय पर अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर अचूक रूप से पहुँचना सुनिश्चित करें। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि थोड़ी सी भी शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीएम-एसपी ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को उनके उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिए, वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए।
उक्त अवसर पर डीडीसी दीपेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल चौधरी, अपर समाहर्ता राजेश कुमार, अपर समाहर्ता संतोष कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जॉच, डीपीआरओ परिमल कुमार, नीरज कुमार, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।