MADHUBANI / PM NARENDRA MODI NEWS :
मधुबनी : आगामी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिले के झंझारपुर प्रखंड के लोहन उत्तरी पंचायत में कार्यक्रम निर्धारित है। इस कार्यक्रम् में बड़ी संख्या में लोगों के भाग लेने की संभावना है, जिसको लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम एनएच-57 के किनारे भैरवस्थान थाना के निकट होगा, जिसमें बड़े वाहनों को दिल्ली मोड़ से एनएच-527बी के रास्ते केवटी एवं कलुआही के रास्ते, जयनगर से गुजरने वाले एनएच-527 के रास्ते लौकहा लौकही होते हुए नरहिया मोड पर पुनः एनएच 57 पर जाकर सुपौल जाना और आना होगा। वहीं छोटे वाहन सुबह के 07.00पूर्वाहन से दोपहर 03.00 पूर्वांहन तक सकरी ओवर ब्रिज (एनएच-27)-घरौरा चौक-कोठी मोड-बिरौल-सहरसा-सुपौल जाने और आने के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है।
एनएच-57 राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारी मालवाहक वाहनों के आगमन को नियंत्रित करने को लेकर मधुबनी जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी, सुपौल, सहरसा, अररिया, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण मोतिहारी एवं छपरा सारण के डीएम एवं एसपी को पत्र भेजा है। डीएम ने कहा है कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर झंझारपुर प्रखंड के लोहना उत्तर पंचायत भैरव स्थान थाना के निकट प्रधानमंत्री का कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से काफी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों, लोगों के वाहनों के आने की संभावना है। जिससे कार्यक्रम स्थल एवं आसपास के क्षेत्र में जाम की समस्या उत्पन्न होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक यातायात मधुबनी से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में ट्रैफिक व्यवस्था के सुचारू संचालन का अनुरोध किया है। भारी मालवाहक वाहनों ट्रकों एवं अति आवश्यक वस्तुओं से संबंधित सामग्री व यात्री बसों को एनएच-57 से दरभंगा, सुपौल एवं दरभंगा जाना हो तो इसके परिचालन के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए दरभंगा जिला के दिल्ली मोड़ से एनएच-527बी के रास्ते केवटी एवं कलुआही के रास्ते, जयनगर से गुजरने वाले एनएच-527 के रास्ते लौकहा लौकही होते हुए नरहिया मोड पर पुनः एनएच-57 पर जाकर सुपौल जाने के लिए एवं इसी रास्ते सुपौल जिला से दरभंगा एवं मुजफ्फरपुर आदि जिलों में जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किया गया है।
मुख्यतः दरभंगा से मधुबनी, सहरसा, सुपौल जाने के लिए यात्रि वाहनों हेतु वैकल्पिक मार्ग के तहत यात्रि बसें 24 अप्रैल को सुबह के 06.00 पूर्वांहन से दोपहर 03.00 अपराह्न तक दरभंगा जिला के दिल्ली मोड़ (एनएच-27)-केवटी-औंसी-रहिका-जयनगर-तेनुआही बाजार-लदनिया-लौकहा-लौकही-नरहिया (एनएच-27)- सुपौल-सहरसा जायेंगे। वहीं छोटे वाहन सुबह के 07.00 पूर्वांहन से दोपहर 03.00 अपराह्न तक सकरी ओवर ब्रिज (एनएच-27)-घरौरा चौक-कोठी मोड-बिरौल-सहरसा-सुपौल जाएंगी।
साथ ही सुपौल, सहरसा से दरभंगा, मधुबनी जाने के लिए यात्रि वाहनों हेतु भी वैकल्पिक मार्ग चुनने का अनुरोध किया गया है। यात्रि बसें प्रातः 06.00 पूर्वांहन से दिन के 03.00 अपराह्न तक मधुबनी जिला के नरहिया (एनएच-27)लौकही-लौकहा-लदनिया-जयनगर-रहिका-औंसी-केवटी-दिल्ली मोड़ (दरभंगा) एनएच-27 आएंगी।
जिसमें छोटे वाहन सुबह 07.00 पूर्वांहन से दिन के 03.00 अपराह्न तक सुपौल जिला के भपटियाही मोड़ से सहरसा-बिरौल-कोठी मोड़-घरौरा चौक-सकरी ओवर ब्रिज (एनएच-27)-दरभंगा आएंगी। साथ ही डीएसपी ट्रैफिक, मधुबनी सुजीत कुमार ने कहा कि आपातकालीन वाहनो का आवागमन किसी भी सूरत में नहीं रोका जाएगा। उन्होंने जरूरत पड़ने पर संपर्क करने हेतु अपना नंबर-7260902540 भी दिया है।
दिनांक-24.04.2025 को विभिन्न जिलों हेतु वैकल्पिक मार्ग की सारणी
1). जिला का नाम
वैशाली
वाहन का प्रकार
बड़ी/मालवाहक गाड़ियों/ट्रक
अनुरोध
NH-27 के किनारे टॉल प्लाजा / यथोचित स्थान पर रूकेगे।
वाहन रोकने का समय
प्रातः 06:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक
2.जिला का नाम
मुजफ्फरपुर
वाहन का प्रकार
बड़ी/मालवाहक गाड़ियों ट्रक
अनुरोध
NH-27 के किनारे टॉल प्लाजा / यथोचित स्थान पर रूकेगे।
वाहन रोकने का समय
प्रातः 06:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक
3.जिला का नाम
दरभंगा
वाहन का प्रकार
बड़ी/मालवाहक गाड़ियों/ट्रक
अनुरोध
NH-27 के किनारे टॉल प्लाजा /यथोचित स्थान पर रूकेगे।
यदि किसी कारणवश बड़ी / मालवाहक गाड़ियों / ट्रक दरभंगा जिला में प्रवेश कर जाती है, तो उन्हे कमतौल मोड़ से डाइवर्ट कर वैकल्पिक मार्ग कमतौल-बेनीपट्टी-सहारघाट-बासोपट्टी-जयनगर- लौकहा-नरहिया-सुपौल मार्ग पर मुड़ेंगे।
वाहन रोकने का समय
प्रातः 06:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक
वाहन का प्रकार
यात्री बस
वैकल्पिक मार्ग
दरभंगा जिला के दिल्ली मोड़ (एनएच-27) से डाइवर्ट कर केवटी होते हुए मधुबनी जिला के औंसी-रहिका-जयनगर-लौकहा- नरहिया (एनएच-27)-सुपौल जाने हेतु दरभंगा जिला के मार्ग पर जायेगे।
वाहन रोकने का समय
प्रातः 06:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक
वाहन का प्रकार
छोटे वाहन/एलएमभी
अनुरोध:
वैकल्पिक मार्ग
सकरी ओवर ब्रिज (एनएच-27) से घरौरा चौक-बेनीपुर-बिरौल होते सहरसा-सुपौल के लिए जाने वाले मार्ग पर जायेंगे।
वाहन रोकने का समय
प्रातः 07:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक
4.जिला का नाम
सहरसा
वाहन का प्रकार
छोटे वाहन/एलएमभी
अनुरोध:
वैकल्पिक मार्ग
सकरी ओवर ब्रिज (एनएच-27) से बेनीपुर बिरौल होते सहरसा जिलान्तर्गत बलुआ पुल-सुपौल के
लिए जाने वाले मार्ग पर जायेंगे।
वाहन रोकने का समय
प्रातः 07:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक
5.जिला का नाम
सुपौल
वाहन का प्रकार
बड़ी/मालवाहक गाड़ियाँ/ट्रक
अनुरोध
एनएच-27 के किनारे टॉल प्लाजा / यथोचित स्थान पर रुकेंगे।
वाहन रोकने का समय
प्रातः 06:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक
वाहन का प्रकार
छोटे वाहन/एलएमभी
अनुरोध:
वैकल्पिक मार्ग
सुपौल जिला के (एनएच-27) भपटीयाही से डाइवर्ट कर एसएच-56 मार्ग से सहरसा के तरफ बलुआ पुल मार्ग से जायेंगे।
वाहन रोकने का समय
प्रातः 07:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक
6.जिला का नाम
अररिया
वाहन का प्रकार
बड़ी/मालवाहक गाड़ियों/ट्रक
अनुरोध:
एनएच-27 के किनारे टॉल प्लाजा / यथोचित स्थान पर रूकेगे।
वाहन रोकने का समय
प्रातः 06:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक
7.जिला का नाम
पूर्णिया
वाहन का प्रकार
बड़ी/मालवाहक गाड़ियों/ट्रक
अनुरोध
दरभंगा की ओर आने बाली वाहन को डगरूआ चौक से डाइवर्ट कर बेगुसराय के लिए जाने वाले मार्ग पर जायेगे।
वाहन रोकने का समय
प्रातः 06:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक
8.जिला का नाम
पूर्वी चंपारण (मोतीहारी)
वाहन का प्रकार
बड़ी/मालवाहक गाड़ियों/ट्रक
अनुरोध
एनएच के किनारे टॉल प्लाजा / यथोचित स्थान पर रूकेगे।
वाहन रोकने का समय
प्रातः 06:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक
- जिला का नाम
छपरा (सारण)
वाहन का प्रकार
बड़ी/मालवाहक गाड़ियों/ट्रक
अनुरोध
एनएच के किनारे टॉल प्लाजा / यथोचित स्थान पर रुकेंगे।
वाहन रोकने का समय
प्रातः 06:00 बजे से संध्या-03:00 बजे तक।