MADHUBANI / LAUKAHI:
मधुबनी/लौकही : मधुबनी जिले के लौकही में पुलिस ने गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए विभिन्न ब्रांडेड कंपनियों के नकली उत्पाद कारोबार का उद्भेदन किया है। जहां से पुलिस ने भारी मात्रा में तैयार नकली उत्पाद के साथ साथ खाली रैपर, पैकेजिंग मशीन जप्त करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा यह कारवाई लौकही थाना क्षेत्र अंतर्गत मनसापुर गांव स्थित एक आवासीय घर में की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनसापुर गांव निवासी संतोष कुमार साह के पुत्र हरिओम कुमार ब्रांडेड कंपनियों का नकली उत्पाद तैयार करता था और अपने रिटेलर की मदद से आस पड़ोस के बाजारों में सप्लाई करता था। इसकी गुप्त सूचना मिलने पर लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार दल बल के साथ बीते रविवार को नकली उत्पाद कारोबार के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, जहां से पुलिस ने ब्रांडेड निधि चायपत्ती का नकली उत्पाद, डालमिया का तैयार नकली उत्पाद और खाली रैपर, नकली ताजा चायपत्ती, नकली राजनिवास गुटखा, नकली सर्फ एक्सेल का रैपर और लूज सर्फ, नकली टिंकू सुपारी सहित विभिन्न 35 अलग-अलग ब्रांडो का डुप्लीकेट उत्पाद और उसका खाली रैपर बरामद किया, जिसका वजन पांच क्विंटल बताया जा रहा है। पुलिस ने नकली उत्पाद पैकेजिंग कारोबार में प्रयुक्त होने वाला पैकेजिंग मशीन को भी जप्त कर लिया है।
मौके से पुलिस ने कारोबारी हरिओम साह को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कारवाई में थानाध्यक्ष रौशन कुमार, पीएसआई रिभा कुमारी, सिपाही सौरभ कुमार, बलदेव पासवान, ग्रामीण पुलिस बैद्यनाथ पासवान, विनोद राय व अन्य शामिल थे।