MADHUBANI / BENIPATTI :
मधुबनी/बेनीपट्टी : मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज बेतौना के ग्राम कछडा वार्ड संख्या ग्यारह में रहने वाले लोग इस भीषण गर्मी में भी नल का जल नहीं चलने के कारण जल संकट से जूझ रहे हैं। स्थानीय लोगों की माने तो आज तक यहाँ के लोगों को एक बून्द भी नल से जल नहीं मिल पाया है, जिसको लेकर स्थानीय लोग काफी नाराज हैं।
ग्राम कछड़ा के लोग यह बताते हैं कि अब तक वेंडर द्वारा पाइप लाइन भी ठीक से नहीं बिछाया गया है और वेंडर बिजली के लो वोल्टेज का बहाना बनाकर यहाँ के लोगों को इस भीषण गर्मी में भी जल संकट झेलने पर विवश कर रहे हैं। कई लोगों का यह भी आरोप है कि आज तक उनके घरों में नलजल का कनेक्शन भी नहीं हुआ है।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर पीएचइडी विभाग के एसडीओ ने यह आश्वासन देते हुए बताया कि मामले की पड़ताल की जायेगी और योजना को धरातल पर उतारते हुए लोगों को जल संकट से जल्द राहत दिलाई जायेगी।
वहीं, स्थल निरिक्षण करने आये अधिकारी और मिस्त्री ने बताया कि बिजली का ठंडा तार पानी टंकी और ट्रांसफर्मर से कनेक्ट नहीं हो रहा है, जिसके चलते नलजल नहीं चल पा रहा है। उन्होंने बातचीत के दरम्यान बताया कि बिजली विभाग से बात कर इसे जल्दी ही सही करा लिया जायेगा।