MADHUBANI / JAINAGAR :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिला के जयनगर के विद्यानगर में स्थित एडमिशन वाला के द्वारा गुरु शिरोमणि शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धीरज कुमार एवं मंच संचालन नोमान राजा ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी, सेवा निवृत शिक्षक सहदेव यादव, फाउंडर एडमिशन वल्लाह के कुमार सौरभ, निर्देशक सोनू कुमार चौरसिया, डॉ० बरुण कुमार, शिवतोष कुमार को मिथिला के परम्परा के अनुसार पाग, दोपट्टा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
तत्पश्चात आगत सभी शिक्षकों को भी मिथिला परम्परा के अनुसार पाग, दोपट्टा और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि नवनिर्माण में श्रद्धेय गुरुजनों का योगदान और सहयोग अतुलनीय है। शिक्षकों के आशीर्वाद से ही शहर, देश और प्रदेश नवनिर्माण के पथ पर तीव्र गति से अग्रसर है। महान शिक्षाविद्, श्रद्धेय डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी ने जिस शिक्षित और सामर्थ्यवान देश का सपना देखा था, उस भारत के निर्माण में शिक्षक अपना हर संभव योगदान देने के लिए कटिबद्ध है।
इस मौके पर एडमिशन वल्लाह जयनगर के डायरेक्टर धीरज कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम में आए हुए सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिहार स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बिहार सरकार अधिकतम चार लाख रुपया पढ़ने के लिए छात्राओं की सहायता देती है, इस कार्ड के माध्यम से विद्यार्थी मैनेजमेंट कोर्स, मेडिकल, पारा मेडिकल कॉर्स, फार्मेसी, इंजीनियरिंग ऑल कोर्स, कृषि से सम्बंधित कोर्स, लॉ और दूसरे रोजगार मुखी कोर्स को भी कर सकते है।ये सभी कोर्स एडमिशन वाला विद्यानगर जयनगर के माध्यम देश के टॉप कॉलेज में एडमिशन करवाया जाता है।
इस मौके पर शारदा कंप्यूटर के डायरेक्टर सन्तोष शर्मा, न्यू प्रोडजी स्कूल के डायरेक्टर इंजीनियर आनंद कुमार, मिथिला पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर कैलाश कुमार, प्रोडजी स्कूल के डायरेक्टर सुशील कुमार, सारथी रंजन द मार्गदर्शन एकेडमी के डायरेक्टर राजीव रंजन कुमार, कृष्णा कुमार सहित अन्य शिक्षकगण मौजूद थे।
कार्यक्रम के समापन पर धन्यवाद ज्ञापन अमरजीत कुमार ने किया।