MADHUBANI / JAINAGAR:
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी पंचायती राज दिवस के अवसर पर आगामी 24 अप्रैल को मधुबनी जिले के भैरव स्थान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर आयोजित कार्यक्रम की सफलता व तैयारी को लेकर स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय परिसर में सोमवार को खजौली विधानसभा क्षेत्र के एनडीए कार्यकर्ताओं विशेष समीक्षा बैठक सचेतक सह विधायक अरुण शंकर प्रसाद के नेतृत्व में आयोजीत की गई। बैठक की अध्यक्षता जदयू के वरिष्ठ नेता सह नगर पंचायत जयनगर के मुख्य पार्षद कैलाश पासवान ने किया।
मौके पर स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 24 अप्रैल को मिथिला की धरती पर आगमन हो रहा है। पीएम का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। पीएम के द्वारा मिथिलांचल को कई सौगात दी जाएगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम जन लोग भाग लेंगे और पीएम का स्वागत कर उनके सभा कार्यक्रम सम्बोधन को सुनेंगे। सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर कई विकास कार्य हुए है और जारी है और
होंगे। बिहार के लिए नमो भारत रैपिड रेल का लोकार्पण होगा। विधानसभा क्षेत्र में बराज निर्माण कार्य हो रहा है। इसके समेत कई विकास कार्य प्रगति पर है। प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में ग्राम स्वराज्य का सपना साकार हो रहा है। विधासभा क्षेत्र से लगभग हजारों लोग पीएम के कार्यक्रम में भाग लेंगे।
इस मौके पर भाजपा प्रखण्ड अध्यक्ष उद्वव कुँवर, हरिचंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष सूरज गुप्ता, रमेश चंद्र झा, वार्ड पार्षद हनुमान मोर, जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष राज कुमार सिंह, झंझारपुर सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह सहित अन्य मौजूद थे।