MADHUBANI / JAINGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले के जयनगर में समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव अन्य रेल अधिकारियों के साथ स्पेशल निरीक्षण यान सैलून से सोमवार को जयनगर रेलवे स्टेशन पहुँचे। स्टेशन पर चल रहे निर्माधिन कार्यों का निरीक्षण कर जाएजा लिया और रेल अधिकारियों व कर्मियों कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि नमो भारत रैपिड रेल सेवा का लोकार्पण होना है, जो जयनगर से पटना तक परिचालन होगा। यह लगभग साढ़े पांच घण्टे में सफर तय करेगी। यह बिहार के लिए सौगात है। लोकार्पण को ले तैयारी को लेकर निरीक्षण कर जाएजा लेते हुए रेल अधिकारियों व कर्मियों के साथ समीक्षा की।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नमो भारत रैपिड रेल सेवा के लोकार्पण किया जाएगा। लोकार्पण को ले तैयारी की समीक्षा कर अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वही जयनगर स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण कर जाएजा लिया। अधिकारियों व संवेदक को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर निरीक्षण के दौरान कई रेल अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।