MADHUBANI / KHAJAULI :
मधुबनी/खजौली : मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड में खजौली से कलुआही जाने वाली मुख्य सड़क में ठाहर गांव के निकट सोमवार की शाम एक अनियंत्रित टीपर की चपेट में आकर एक बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से गंभीर रुप से जख्मी दो युवक को इलाज हेतु मधुबनी ले जाया गया। वहीं एक युवक को स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज हेतु उन्हें भी सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया।
जख्मी युवकों की पहचान स्थानीय थाना क्षेत्र के बेंता ककरघट्टी पंचायत के वार्ड संख्या-14 निवासी निवासी प्रदीप यादव के पुत्र ऋषि कुमार, बेचन यादव के पुत्र दुर्गेश कुमार तथा मनियरवा गांव निवासी शिवशंकर महतो के पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि तीनों युवक एक ही बाइक से स्थानीय खजौली बाजार खरीदारी के लिए जा रहे थे, जहां ठाहर गांव स्थित दुखन कामत के घर के पास खजौली कलुआही मुख्य सड़क पर एक अनियंत्रित टीपर की चपेट में आकर तीनों गम्भीर रूप से जख्मी हो गया।

