MADHUBANI/ JAINAGAR:
मधुबनी/जयनगर :पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर नगर पंचायत जयनगर क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मधुबनी जिला के जयनगर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर जयनगर नगर पंचायत के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस मौके पर नगर पंचायत के अध्यक्ष कैलाश पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन को लेकर नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर जयनगर नगर पंचायत के द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छ वातावरण में स्वस्थ दिमाग की उपज होती है। वहीं मनुष्य का स्वास्थ्य ठीक रहता है। उन्होंने उपस्थित लोगो को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए उन्हें स्वस्थ रहने तथा अपने आसपास की साफ-सफाई करने का सुझाव दिया।
वही, कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी ने बताई कि गंदगी से कई तरह की बीमारियां उत्पन्न होती है। इसीलिए स्वस्थ रहने के लिए साफ-सफाई आवश्यक है।
इस अभियान में मुख्य पार्षद कैलाश पासवान, कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी हिमानी, जयनगर चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष बैधनाथ ठाकुर, विधायक प्रतिनिधि उद्धव कुँवर, भाजपा नगर अध्यक्ष सुरज गुप्ता, वार्ड पार्षद शिवजी पासवान, हनुमान मोर, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अनिल महतो, शिबू महाजन, पत्रकार पप्पू पुर्वे एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।