MADHUBANI / JAINAGAR:
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिला के जयनगर में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा यदुवंशियों का विराट महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन 08 जून को आयोजित होगा। महासम्मेलन के तैयारी और सफल आयोजन को लेकर विचार-विमर्श को लेकर अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला ईकाई मधुबनी के तत्वावधान में पदाधिकारियों व सदस्यों की जयनगर महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण बैठक महासभा जयनगर अनुमण्डल संचालक सह पूर्व प्रमुख सूर्यनाथ यादव के नेतृत्व में आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सज्ज्न यादव और संचालन जिला कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत कुमार के द्वारा किया गया।
आयोजन समिति के द्वारा बताया गया कि महासम्मेलन जयनगर के कमलाबाड़ी टरिया फील्ड के मैदान में आयोजित होगी। महासम्मेलन की तैयारी को लेकर सुझाव विचार विमर्श कर कई अहम निर्णय लिए गये और सफल आयोजन को लेकर सदस्यों को अहम जिम्मेदारी दी गई है।
महासम्मेलन सह संगठन का मुख्य उद्देश्य यादव जाती में जागरूकता शिक्षा, स्वास्थ्य, अंधविश्वास के क्षेत्र में चेतना जागृत करना और विज्ञान एवं विकास जाती उत्थान सामाजिक कार्यों में भागीदारी संगठन की मजबूती एकजुटता पर बल दिया जाएगा। शिक्षा हेतु निःशुल्क छात्रावास एवं शिक्षा हेतु स्पेशल कोचिंग संसाधन की व्यवस्था, यादव जाती के गरीब बेटियों के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम करना और सम्मान जनक उपहार भेंट करना, नशा पान न करने हेतु जागरूकता, जरूरत मन्दों की निस्वार्थ भाव का सेवा मदद करना, युवा युवतियों को मीडिया, न्यायिक क्षेत्र एवं राजनीतिक क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करना, यादव समाज के लोगों राष्ट्रीय स्तर पर पहचान सुनिश्चित करना समेत अन्य मुद्दे शामिल है।
महासम्मेलन में देश और प्रदेश व स्थानीय चर्चित नेता, अभिनेता, साहित्यकार, रचनाकार, विद्वान, कवि, लेखक, गायक, कलाकार, विधायक, सांसद, चिकित्सक, अधिवक्ता, जनप्रतिनिधियों, समाज सेवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं समेत अन्य क्षेत्रों में कार्यरत गणमान्य लोगो भाग लेंगे। हजारों-हजार की संख्या में यादव समाज के लोगों की भागीदारी होगी। बैठक को कई सदस्यों ने सम्बोधित किया।
इस बैठक में मुख्य अतिथि जिला संरक्षक वीरेंद्र यादव अधिवक्ता, मधुबनी लोक सभा अध्यक्ष सचिन कुमार यादव, सीताशरण यादव, ई.धर्मेंद्र कुमार यादव, सुरेश यादव, मोती यादव, चन्देश्वर यादव, विजय यादव, कमलेश यादव समेत बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया।