MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले के जयनगर में 48वी वाहिनी, एसएसबी के द्वारा शराब के अलग-अलग मामले में कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब समेत दो वाहन को जब्त किया गया। मामले में दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया। एसएसबी के द्वारा शराब के मामले में की गई करवाया को लेकर दी गई जानकारी के मुताबिक 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा सीमा क्षेत्र में निरंतर रूप से चलाए जा रहे तस्करी के विरुद्ध अभियानों के अंतर्गत दो अलग-अलग करवाया में नेपाली भारी मात्रा नेपाली देशी व अंग्रेजी शराब समेत दो मोटरसाइकिल वाहन को को जब्त करते हुए मामले में दो तस्कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पहली जब्ती सीमा चौकी जानकीनगर के जवानों द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-277/01 से लगभग दो किलो मीटर भारतीय क्षेत्र में वाहन से विशेष गश्त के दौरान दो मोटरसाइकिल पर नेपाल से भारत तस्करी कर लाई जा रही नेपाली शराब को जब्त किया गया। तस्कर एसएसबी को देख मोटरसाईकिल छोड़ फरार हो गया। मोटरसाइकिल पर लदे शराब की खेप को बरामद किया गया। वाहन समेत शराब को जब्त किया गया। जब्त की गई शराब की मात्रा में नेपाली देशी शराब तीन सौ एमएल का कुल 690 बोतलें (कुल 207 लीटर) है। जब्त मोटरसाइकिल समेत शराब को आगे की कार्रवाई हेतु बासोपट्टी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
वही, दूसरी जब्ती सीमा चौकी मधवापुर के जवानों द्वारा विशेष गश्ती के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-279/17 के समीप, भारतीय क्षेत्र में की गई कार्रवाई में एक मोटरसाईकिल पर नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही शराब की खेप को बरामद कर जब्त किया। जब्त शराब में नेपाली देशी शराब 60 बोतल और अंग्रेजी शराब 24 बोतल एवं बियर 12 बोतल जब्त है। मामले में गिरफ्तार आरोपीयों में लालू कुमार पासवान,ग्राम-गऊशनगर बरही,जिला मधुबनी एवं राहुल कुमार,ग्राम-पतौना,थाना-बासोपट्टी का निवासी बताया जाता है।
इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने अपने वक्तव्य में कहा कि, “सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, विशेषकर तस्करी के विरुद्ध सशस्त्र सीमा बल की कार्रवाई सतत और प्रभावी रूप से जारी है। हम चौकसी और सतर्कता से तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है। हम इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ और अधिक सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे। कारवाई अभियान के तहत निरन्तर जारी रहेगा।