MADHUBANI / JAINAGAR NEWS:
मधुबनी/जयनगर : बिहार को 24 अप्रैल को चार नई ट्रेनों का तोहफा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को जयनगर से पटना के बीच बिहार की पहली नमो भारत ट्रेन और सहरसा से मुंबई तक अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन को हरी झंडी दिखायेंगे। इसके अलावा सहरसा से सुपौल होते हुए पिपरा के बीच नई पैसेंजर ट्रेन और सहरसा से खगड़िया, अलौली होते हुए समस्तीपुर के लिए मेमू पैसेंजर ट्रेन का परिचालन भी शुरू होगा।
भारत ट्रेन मधुबनी, जयनगर, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर होते हुए पटना तक आएगी और जाएगी। बिहार की दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन सहरसा से समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र(पटना), दानापुर, डीडीयू, इटारसी, भुसावल के रास्ते मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन तक चलेगी। रेलवे ने इसका टाइम टेबल भी घोषित कर दिया है। समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री नवनिर्मित पिपरा-सुपौल रेलखंड का शुभारंभ भी करेंगे।