MADHUBANI / KHUTAUNA NEWS :
मधुबनी/खुटौना : मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के खुटौना बाजार स्थित वासुदेव स्थान के समीप रविवार को महावती क्लीनिक का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों की उपस्थिति रही और क्लीनिक की शुरुआत को लेकर क्षेत्र में उत्साह देखा गया।
क्लीनिक के प्रमुख डॉक्टर रंजीत कुमार राम ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही प्राप्त की, जबकि उच्च शिक्षा के लिए उन्हें बाहर जाना पड़ा। उन्होंने कहा, “मेरे लिए यह सौभाग्य की बात है कि मैं अपने ही क्षेत्र में लोगों की सेवा कर पा रहा हूं।”
डॉ. रंजीत ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य पैसा कमाना नहीं, बल्कि गरीब व असहाय लोगों की सेवा करना है। उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि किसी के पास इलाज के लिए पैसे न हों, तो भी वे क्लीनिक पर आकर निःशुल्क जांच और परामर्श प्राप्त कर सकते हैं।
पत्रकारों के सवाल पर कहा कि वे बड़े अस्पताल में काम कर अधिक पैसा कमा सकते थे, पर मैंने डॉक्टरी पेशा इसलिए चुना है, ताकि मैं जरूरतमंदों की सेवा कर सकूं, यही मेरा असली उद्देश्य है।”
महावती क्लीनिक के उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र के लोगों को अब स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सुविधा का एक नया विकल्प मिल गया है, जिससे उन्हें काफी राहत मिलने की उम्मीद है।