MADHUBANI / KHAJUALI NEWS :
मधुबनी/खजौली : मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के विदेश्वर स्थान में आगामी 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचयती राज्य दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगमन पर आयोजित जनसभा में अधिक-से-अधिक लोगों को पहुचे की अपील के साथ रविवार को जिले के खजौली प्रखंड में भाजपा पश्चमी मंडल के अध्यक्ष विनोद पांडेय के नेतृत्व में खजौली सभा क्षेत्र के ठाहर, बेंता रसीदपुर, मदना, अकसपुरा सहित विभिन्न गांव में डोर-टू-डोर जनसम्पर्क अभियान चलाया।
इस दौरान मंडल महामंत्री सुमित कुमार सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मिथिलावासी के लिए 24 अप्रैल दिन बाबा विदेश्वर स्थान में अधिक-से-अधिक लाखों की संख्या में पहुचकर उस ऐतिहासिक क्षणों का साक्षी बने।
इस मौके पर भाजपा बरिष्ठ नेता शम्भूनाथ ठाकुर, शिवशंकर सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद थे।