MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर द्वारा सीमा क्षेत्र में निरंतर रूप से चलाए जा रहे तस्करी के विरुद्ध अभियानों के अंतर्गत शनिवार को दो अलग-अलग कार्यवाही में नेपाली शराब को जब्त किया गया।
पहली जब्ती इस प्रकार है :-
दिनांक 19/04/25 को समय लगभग 16:10 बजे, सीमा चौकी जानकीनगर के जवानों द्वारा भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-277/01 से लगभग दो किलो मीटर भारतीय क्षेत्र में वाहन से विशेष गश्त के दौरान दो मोटरसाइकिल पर नेपाल से भारत तस्करी कर लाई जा रही नेपाली शराब को जब्त किया गया। तस्कर एसएसबी को देख मोटरसाईकिल छोड़ कर फरार हो गया। मौके से जब्त की गई शराब की मात्रा नेपाली ब्रीक्स-300 मि.ली. 90 बोतल और सौरभ सौफी ब्रांड की 300 मि.ली. की 600 बोतलें(कुल 207 लीटर) थी। मोटरसाइकिल सहित जब्त सामग्री को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु संबंधित थाना बासोपट्टी के सुपुर्द कर दिया गया है।
दूसरी कार्यवाही में जब्ती निम्नलिखित है :-
दिनांक 19/04/2025 को लगभग 16:30 बजे सीमा चौकी मधवापुर के जवानों द्वारा विशेष गश्ती के दौरान भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-279/17 के समीप, भारतीय क्षेत्र में की गई कार्रवाई में एक मोटरसाईकिल पर नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही शराब को जब्त किया जिसका विवरण इस प्रकार से है:-
नेपाली सोफी (300 मि.ली.) के 60 बोतल।
मैक डॉवेल नंबर 1 (375 मि.ली.) के 06 बोतल।
मैक डॉवेल नंबर 1 (180 मि.ली.) के 17 बोतल।
टुबर्ग बियर (500 मि.ली.) के 12 बोतल।
इस कारवाई में दो तस्कर, जिसमें पहले का नाम-लालू कुमार पासवान, उम्र-26वर्ष(लगभग), पिता का नाम- विजय पासवान,निवासी ग्राम- गऊशनगर बरही, जिला-मधुबनी एवं दूसरे का नाम-राहुल कुमार, उम्र-21वर्ष(लगभग), पिता का नाम-सुबूथ राम, ग्राम-पतौना, थाना- बासोपट्टी, जिला-मधुबनी, बिहार को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया।
इस बाबत गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने अपने वक्तव्य में कहा कि, “सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों, विशेषकर तस्करी के विरुद्ध सशस्त्र सीमा बल की कार्रवाई सतत और प्रभावी रूप से जारी है। हम चौकसी और सतर्कता से तस्करी और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है। हम इस प्रकार की गतिविधियों के खिलाफ और अधिक सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे।