MADHUBANI / JAINAGAR NEWS :
मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिला के जयनगर प्रखण्ड के देवधा में गोदाम चौक के समीप राजद के द्वारा जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जयनगर के प्रखण्ड अध्यक्ष उमेश यादव एवं मंच संचालन पूर्व मुखिया असलम अंसारी ने किया।
कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी एवं पूर्व विधायक सीताराम यादव को मिथिला के परम्परा के अनुसार पाग, दोपट्टा और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी ने मंहगाई, रोजगार,सांप्रदायिक सौहार्द आदि मुद्दों पर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संगठन ही पार्टी की ताकत है। राष्ट्रीय जनता दल शोषित, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों की पार्टी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि आप ही बिहार का भविष्य हैं। तेजस्वी प्रसाद यादव भी युवा हैं, इसलिए पार्टी की जिम्मेदारी आपके कंधों पर है। कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाना है, इसके लिए अभी से तैयारी शुरू करनी होगी। उन्होंने डबल इंजन की सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया।
वही, पूर्व विधायक सीताराम यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार घोषणाओं की सरकार है। वहीं राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है। कहा कि क्षेत्र में किसान सहित आम जनता त्राहिमाम की स्थिति में है। चारों ओर बदहाली है। सरकार आमजन की समस्याओं पर ध्यान ही नहीं दे रही है। कहा कि राजद गठबंधन की सरकार बिहार में बनने पर माई-बहिन मान योजना लागू की जाएगी, जिसके तहत राज्य की सभी माता व बहनों को 2500 रुपये अकाउंट में दिए जाएंगे। परीक्षा में अभियार्थियों के आने जाने व ठहरने की व्यवस्था सरकार करेगी। वृद्धा, दिव्यांग, विधवा पेंशन को 400 रुपये से 1500 रुपये किया जाएगा। 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
इस मौके पर पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अरुण कुमार यादव, रमेश गोहीवार, सुधीरा यादव, अनिला पासवान सुधीर सिंह, राजेश कुमार, रविन्द्र सिंह, सुनील गोहीवार, भोगेन्द्र मंडल, मुखिया मो. जियाउद्दीन, अरविंद सिंह, सुभाष यादव, नोमान राजा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।