PATNA NEWS :
पटना : राष्ट्रीय वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री सह मधुबनी विधायक समीर कुमार महासेठ एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर पी.के. चौधरी एवं पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार गुप्ता ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय वैश्य महासभा अपने समाज के सामाजिक, राजनीतिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास के लिए कृत संकल्पित है। वैश्य समाज के टैक्स से बिहार और केंद्र सरकार का संचालन होता है।
मगर इसी समाज का सबसे ज्यादा लूट, अपहरण, रंगदारी, हत्या सहित प्राथमिक शोषण किया जाता है लेकिन अब राष्ट्रीय वैसे महासभा चुप नहीं रहेगा। बिहार में वैसे समाज की आबादी 22% है, जो की 56 उपजातियां में विभक्त है। एक बड़ी साजिश के तहत बिहार में जातीय गणना में उपजातियां को अलग-अलग खंड में विभाजित कर दिया गया है। बिहार में आगामी कुछ महीनो में विधानसभा चुनाव होना है। हमारा समाज अब भाजपा का गुलामी नहीं करेगा। अभी तक ठगाते रहे, पर आगे यह नहीं हो पाएगा।
इस प्रतिनिधि सम्मेलन में वैश्य समाज राजनीतिक दशा और दशा तय करेगा।
बिहार में और देश में एक खास राजनीतिक दल वैश्य समाज के वोट और सपोर्ट को लेकर सत्ता तो हासिल करता है, लेकिन वह समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं देता है। लेकिन अब वैश्य समाज इस बात को समझ चुका है, इसीलिए बिहार में आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव में हमारा समाज अपना एक-एक वोट ऐसी पार्टी को देगा, जो उसकी उचित भागीदारी देगी, साथ ही उसके भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए नीतियों के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएगी। भाजपा वैश्य समाज का वोट लेकर सिर्फ राज करता आ रहा है, हमारी केंद्र में कोई भागीदारी नहीं है। इसीलिए बिहार विधानसभा से इसकी शुरुआत करेंगे।
उपरोक्त नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि राष्ट्रीय वैश्य महासभा के साथियों की आगामी बैठक 29 जून 2025 को पटना के बापू सभागार में वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन करने का शंखनाद किया गया, जिसमें बिहार के विभिन्न जगहों से 25000 लोगों को बुलाया जाएगा। इस सम्मेलन का उद्घाटन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव करेंगे। इसके लिए 27 अप्रैल 2025 से बिहार का दौरा किया जाएगा। सम्मेलन की सफलता के लिए कार्यक्रम संयोजक के रूप में विधान परिषद विनोद जायसवाल को बनाया गया है।
इस संवाददाता सम्मेलन में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रितु जायसवाल, महिला महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष स्मिता पुर्वे, प्रधान महासचिव दीपक साह, प्रदेश महिला अध्यक्ष सीमा गुप्ता, संतोष जायसवाल, राजू वर्णवाल, विशाल सोनी, राजगौरव टाइगर, वीरेंद्र गुप्ता, मुन्ना जायसवाल, रकटू प्रसाद, रतन चौधरी, संजय महतो एवं विश्वनाथ गुप्ता सहित दर्जनों नेता उपस्थित थे।