MADHUBANI / BISFI :
मधुबनी/बिस्फी : मधुबनी जिले के झंझारपुर प्रखंड के विदेश्वर स्थान में आगामी 24अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगवन को लेकर कार्यकर्ताओं के द्वारा जम कर तैयारी की जा रही है, जिसको लेकर बिस्फी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों गली-मोहल्ला में कार्यकर्ताओं के द्वारा लोगो के बीच जाकर आमंत्रण पत्र देकर नरेंद्र मोदी के सभा में बढ़-चढ़ कर मधुबनी चलने को लेकर लगातार आमंत्रित कर रहे हैं।
इस मौके पर उपस्थित जिला उपाध्यक्ष राम सकल यादव ने सभी लोगों को आमंत्रण पत्र देते हुए मधुबनी चलने का आग्रह किया। मौके पर उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे मिथिला में आ रहे हैं, जो कि हम मिथिलावासियों के लिए गर्व की बात हैं। इस कार्यक्रम में हम सभी लोगों को चढ़-बढ़ कर हिस्सा लेकर उनके सभा में शामिल होकर सभा को सफल बनाएंगे। उम्मीद है कि इस दौरान नरेंद्र मोदी मिथिला को कई सौगात का घोषणा करेंगे, जिसका हम लोग सभी साक्षी बनेंगे।
इस मौके पर बिस्फी मंडल अध्यक्ष चंद्रजीत यादव, महामंत्री मुकेश पासवान, टूरु यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।