मधुबनी/जयनगर : मधुबनी जिले के जयनगर में अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा जयनगर के अनुमंडल संचालक सह पूर्व प्रमुख सूर्यनाथ यादव के नेतृत्व में आगामी 8जून को अखिल भारत वर्षीय यादव महासम्मेलन कार्यक्रम आयोजन को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई।इस मौके पर अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा जयनगर के प्रखण्ड अध्यक्ष रामविलास यादव, अनुमंडल संचालक सह पूर्व प्रमुख सूर्यनाथ यादव, प्रखण्ड उपाध्यक्ष कृष्णदेव यादव, संरक्षक नरेश यादव ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्त के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारत वर्षीय यादव महासम्मेलन आगामी 8जून को मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड के बेलही पूर्वी पंचायत धौलीटोल, कमलाबाड़ी गॉव में होने जा रहा है। इसमें पूरे भारत के प्रतिनिधि आयेंगे।
महासम्मेलन में आने के लिए आप सभी यदुवंशी समाज से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर 8जून को आयोजित कार्यक्रम को सफल बनावे।वही, इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर 20 अप्रैल दिन रविवार को जिलाध्यक्ष सज्जन यादव के नेतृत्व में बैठक भी आयोजित की जायेगी, जिसमे कार्यक्रम को लेकर कई बिंदुओ पर चर्चा किया जाएगा। इसलिए सभी लोंगो से आग्रह है अधिक-से-अधिक संख्या में इस बैठक में पहुँचे।

