MADHUBANI/ BASOPATTI NEWS :
मधुबनी/बासोपट्टी : मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड अंतर्गत काली मंदिर कलना रोड में शनिवार को कोमाकी इलेक्ट्रिक स्कूटर के पहले शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य विनोद शाह चेंबर ऑफ कॉमर्स का अध्यक्ष परशुराम पूर्वे, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरलाखी सुमन झा, प्रखंड उपाध्यक्ष भाजपा पंकज कुमार शाह, हरिश्चंद्र शर्मा विधायक प्रतिनिधि संजय महतो, कैलाश महतो, वीरेंद्र चौधरी, शत्रुघ्न प्रसाद साह जनप्रतिनिधी एवं स्थानीय व्यवसाई मौजूद रहे।
विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने शोरूम संचालकों को बधाई देते हुए कहा कि यह पहल क्षेत्र में रोजगार और पर्यावरण दोनों के लिए लाभकारी साबित होगी। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग समय की मांग है और इससे पेट्रोल-डीजल पर निर्भरता कम होगी।
वहीं, शो-रूम संचालक वीरेंद्र झा ने बताया कि कोमाकी ब्रांड के इलेक्ट्रिक स्कूटर कम कीमत में उच्च तकनीक और दमदार बैटरी बैकअप के साथ उपलब्ध होंगे, साथ ही ग्राहकों को बिक्री के बाद बेहतर सेवा देने का भी आश्वासन दिया गया।
इस मौके पर समाजसेवी, पंचायत प्रतिनिधि, व्यवसायी वर्ग एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।