MADHUBANI / KHAJAULI NEWS :
मधुबनी/खजौली : मधुबनी जिले के दस विधानसभा के दस चयनित मतदान केन्द्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) दो दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करने दिल्ली जाएंगे। उन्हें आईआईआईडीईएम द्वारका, दिल्ली में 23 एवं 24 अप्रैल 2025 को आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण में शामिल होना है। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निदेशालोक में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना, बिहार के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा उक्त सभी बीएलओ को प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु भेजा जा रहा है।
उक्त प्रशिक्षण हेतु चयनित जिले के सभी दस बीएलओ का चयन उनके कार्य एवं दक्षता के आधार पर किया गया है। चयनित बीएलओ प्रशिक्षण प्राप्त कर मास्टर प्रशिक्षक के रुप में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अन्य बीएलओ को प्रशिक्षण देंगे। बीएलओ को उनके कार्य एवं दायित्व के संबंध में दक्ष किया जाएगा।
जानकारी अनुसार प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु विधानसभा वार जिन बीएलओ का चयन किया गया है, उनमें हरलाखी विधानसभा से राजेश चन्द्र झा, बेनीपट्टी से मो.सलीम, खजौली से श्रवण कुमार, बाबूबरही से राम सोगारथ सिंह, बिस्फी से देव कृष्ण, मधुबनी से प्रमोद कुमार झा, राजनगर से गंगा प्रसाद यादव, झंझारपुर से प्रशांत कुमार मंडल, फुलपरास से शिव शंकर प्रसाद सुमन तथा लौकहा से धर्मेन्द्र कुमार शामिल हैं। चयनित सभी बीएलओ को ससमय प्रशिक्षण में भेजने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के जयनगर, सदर मधुबनी एवं फुलपरास अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी नामित किया गया है।

