DARBHANGA NEWS :
दरभंगा : दरभंगा नगर में आक्रोश यात्रा मंच,दरभंगा के तत्वाधान में सामाजिक कार्यकर्ता राजीव प्रकाश मधुकर एवं मुन्ना ठाकुर के संयुक्त अध्यक्षता में विकाश सहनी और विक्रम सहनी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल स्टेट के विभिन्न जिलों में वक़्फ़ बिल संशोधन मामला को लेकर हिंदुओं के साथ अत्याचार और निर्मम हत्या एवं मुर्शिदाबाद के हिंदू पलायन एवं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दोहरी नीति का घोर निंदा करते हुए, उसकी इस नीति का विरोध में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन आक्रोश मार्च निकाल कर किया गया।
यह आक्रोश मार्च नगर के शिवाजी नगर से निकलकर मशर्रफ बाजार-सब्जी मंडी-सुभाष चौक-फल मंडी होते हुए दरभंगा टावर पर बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया।
वहीं, इस अवसर पर महान इतिहासकार/फिल्मकार रवि के पटवा, विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय गौ रक्षा ट्रस्ट के मंत्री विजय झा, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री रिंकू झा, रिटायर फौजी महेंद्र फौजी, सुनील राय, शिवाजी नगर के समाजसेवी मुन्ना महासेठ, संरक्षक के रूप में राजीव प्रकाश मधुकर सम्मिलित हुए।
वहीं, यह जान कर इस यात्रा में दरभंगा के कई अन्य सामाजिक संगठन के सदस्य सम्मिलित हुए।
वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बंगाल के मुर्शिदाबाद एवं अन्य जिलों में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर निंदा प्रकट किया। साथ ही आक्रोशित लोगों ने ममता बनर्जी मुर्दाबाद, दोहरी नीति नहीं चलेगी, ममता बनर्जी होश में आओ, हिंदू पर अत्याचार नहीं सहेंगे, जैसे नारा लगाया।
वहीं इस अवसर पर रवि के पटवा ने कहा ममता बनर्जी की दोहरी राजनीतिक चरित्र की घोर निंदा करते हुए कहा कि बंगाल के विभिन्न जिलों में हिंदुओं के साथ हो रहे निर्मम हत्या,अत्याचार,महिलाओं के साथ बलात्कार जैसे घिनौना अपराध का निंदा व्यक्त किया। वहीं ममता बनर्जी को खुली चुनौती देते हुए कहा कि ममता बनर्जी सावधान हो जाओ तेरी दोहरी नीति नहीं चलेगी। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा में तीन लोगों के मारे जाने के बाद भी ममता बनर्जी की रहस्य में शर्मनाक व घोर निंदनीय और कष्टदायक है।
मौके पर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत गौ रक्षा विभाग ट्रस्ट के मंत्री विजय झा ने कहा ममता सरकार अल्पसंख्यक तुष्टीकरण के नाम पर हिंदुओं की सुरक्षा से लगातार समझौता करती आ रही है। आज उसकी छवि एक आधुनिक जिन्ना के रूप में स्थापित हो चुकी है और उनकी पार्टी मुस्लिम लीग का काम कर रही है, जो जिन्ना कर रहे थे, वोही ममता बनर्जी कर रही है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने पुलिस के हाथ वैसे ही बंद रखे हैं। जैसे कश्मीर में सेना का हाथ बंधे हुए थे।
वही, आक्रोश यात्रा मंच के संचालक एवं विश्व हिंदू परिषद के सह जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर ने कहा केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल में हो रहे हिंसा को तुरंत रोके और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। साथ में मोदी सरकार से भी यह खुली निंदा की है कि इस प्रकार की घटना में आपका विचारणीय स्रोत कहां चले जाती है और हिंदू इसी प्रकार से अगर काटती रही और पलायन होते रहा, तो आने वाला समय भाजपा के लिए भी बहुत खतरनाक होने वाला है। इसलिए इस प्रकार की स्थिति में अभिलंब संज्ञान लेकर और बंगाल के जिन-जिन जिलों में इन जिहादियों के द्वारा हिंदू मां-बहन के साथ बेहूदगी एवं शर्मसार करने वाली गंभीर स्थिति को कायम किया है। वैसे जिहादियों पर अभिलंब कार्रवाई करें और वहां राष्ट्रपति शासन लागू कर ऐसे अपराध करने वाले आतंक जिहादी आतंकवाद को सूट एंड साइड का ऑर्डर दे, तब जाकर यह बंगाल की स्थिति थमेगी। अन्यथा जिस प्रकार से बांग्लादेश में वह स्थिति देखने को मिला, वैसा भारत में रहने वाले लोगों को वह पुनः आपके भारत में वह स्थिति उत्पन्न हो रही है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित मुन्ना महाशय, वीरेंद्र जी, बम बम उर्फ राजेश, गोपी राय, पंकज बड़ी, राजीव रंजन, दिलीप शाह, राहुल कुमार, हिमांशु कुमार, प्रेम राज, राघव ठाकुर, विनोद शर्मा, अश्वनी कुमार, मुन्नाराम, आदित्य कुमार, गौतम कुमार, रोशन कुमार, महेश कुमार, विशाल कुमार, बंटी यादव, विजय गुप्ता, आदित्य, सुमित कुमार राय, महेश शर्मा, विजय कुमार, रितिक कुमार, शंकर कुमार, उदय शर्मा, अमरजीत जी, शेखर सहनी, साहेब कुमार समेत हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

