MADHUBANI / LADANIA :
मधुबनी/लदनियां : मधुबनी जिले के लदनियां थाना क्षेत्र में स्थानीय थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार एवं एएसआई मो. शमशेर ने गुरुवार को अलग अलग छापेमारी कर अलग-अलग स्थानों से एक चार चक्का वाहन, दो मोटरसाइकिल, अलग-अलग दो जगहों पर छापेमारी कर कुल 3900 बोतल नेपाली देसी शराब एवं दो शराब धंधेबाज को रंगे हाथ पकड़े जाने की बात सामने आया है।
इस बाबत लदनियां थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार एवं एएसआई मो. शमशेर के लिखित आवेदन पर दिनांक 17 अप्रैल 2025 को अलग अलग कांड संख्या-123/25 एवं कांड संख्या-124/25 दर्जकर दोनों धंधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया गया।
थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने इस बाबत पूछने पर कहा कि एएसआई मो. शमशेर गुरुवार की सुबह दलबल के साथ वाहन चेकिंग के लिए एनएच-227 पर धौरी पुल पहुंचा। वाहन चेकिंग के दौरान करीब 10बजे सूचना मिली कि योगिया सिमरा टोला में गैरेज के पीछे बगीचा में पुआल ढेर एवं योगिया हटिया के पास भारी मात्रा में शराब डंप कर रखा है।
सूचना सत्यापन के लिए मो. शमशेर ने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने लवारिस अवस्था में पुआल ढेर से 600 बोतल देसी शराब, दो मोटरसाइकिल छापेमारी कर बरामद किया गया।
वहीं हटिया के पास से यानी दोनों जगह से कुल 3600 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया गया।
इस बाबत स्थानीय थाना अध्यक्ष धनन्जय कुमार ने कहा कि गुरुवार की शाम हम दलबल के साथ विशेष छापेमारी में निकला था। तेनुआही चौक पर सूचना मिली तेनुआही गांव की ओर से शराब लदे एक चार चकिया आ रही थी। चालक पुलिस गाड़ी देखते उल्टे पांव वापस हो गया। उन्होंने कहा कि गस्ती दल के साथ सूचना सत्यापन के लिए तेनुआही-सिधपकला जाने वाली सड़क पर कविलाशा गांव के पास घात लगाये थे।
उन्होंने कहा कि कब्रिस्तान के पास गाड़ी लगाया था। पुलिस गाड़ी देखकर चालक गाड़ी छोड़कर भागने लगा। हमलोग गाड़ी से पीछे किया। दोनों शराब धंधेबाज पकड़ा गया। जब गाड़ी तलाशी किया, तो चार चकिया पर 300 बोतल नेपाली देसी शराब लदा थ।
पकड़ा गया शराब धंधेबाज 22वर्षीय शुभ नारायण कामत मोतनाज़े गांव का रहने वाला है। उन्होंने अपने पिता का नाम उपेन्द्र कामत बताया। जबकि दूसरा शराब धंधेबाज छपकी गांव के 25वर्षीय मो. शेराज पिता का नाम अताउल बताया। कांड संख्या-124/25 दर्जकर दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत मधुबनी भेज दिया।