MADHUBANI / BENIPPATI:
मधुबनी/बेनीपट्टी : मधुबनी जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के करहारा मध्य विद्यालय के प्रांगण में विगत गुरुवार समाजसेवी डॉ. संजय कुमार सुमन के द्वारा छात्र सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में डॉ. संजय कुमार सुमन मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। इस दौरान मेट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मान पूर्वक मेमोरेंडम,कलम,डायरी और मेडल दिया गया।
इस कार्यक्रम में बेनीपट्टी के ग्राम सलहा निवासी समाजसेवी प्रभात रंजन समेत कई समाजिक कार्यकर्ताओं को मिथिला परम्परा के अनुसार पाग, दोपट्टा देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर पूर्व मुखिया देवेन्द्र यादव, अधिवक्ता व्यवहार न्यायालय बेनीपट्टी राम बरण यादव, मनोज कुमार यादव, प्रभात रंजन, दीपक अहीर, छात्र नेता कन्हैया कुमार यादव, युवा राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष प्रियांशु कुमार यादव, गुलाब यादव, जयनंदन यादव सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्रा व उनके अभिभावक और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।