MADHUBANI NEWS / LADANIA:
मधुबनी/लदनियां : मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र में सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल एवं मृत्यु को प्राप्त परिवार के उत्तराधिकारी को सरकारी घोषणा के बाद भी अनुदान राशि नहीं मिलने से लोगो में रोष व्याप्त है। स्थानीय प्रशासन द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से घोषित योजनाओं का लाभ दिलाने में बरती जा रही लापरवाही को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। राज्य सरकार ने सड़क दुघर्टना में मृत्यु को प्राप्त परिवार के सदस्यों को चार लाख रुपए का आर्थिक अनुदान एवं केन्द्र सरकार के द्वारा दो लाख रुपए देने की घोषणा किया था।
उक्त घोषणा का लाभ मृत्यु को प्राप्त परिवार के उत्तराधिकारी को नहीं मिल पाया है,कारण लोगों में लापरवाह अधिकारियों एवं सरकार के प्रति आक्रोश है। लोगों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए हैं कि जिला एवं राज्य में ऐसे कई लोगों को यह लाभ मिला है, परंतु लदनियां प्रखंड क्षेत्र के लोगों के साथ ही भेद-भाव किया जा रहा है। लोगों ने सरकार से मृतक परिवार के आश्रितों को घोषित योजना का लाभ दिलाने की मांग की है।

