MADHUBANI / LADANIA NEWS :
मधुबनी/लदनियां : मधुबनी जिले के लदनियां पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार की संयुक्त यात्रा 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रस्तावित है। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की दिशा में विगत दिनों की गई तैयारी की समीक्षा के लिए स्थानीय सामुदायिक भवन में जदयू प्रखंड अध्यक्ष कारी ठाकुर की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक शुक्रवार को हुई, जिसमें कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया गया। इसमें प्रशासनिक तैयारियों की भी जानकारी ली गई। समीक्षा में पाया गया कि एनडीए घटक दल के केन्द्र व राज्य सरकार के मंत्री, विधायक समेत छोटे-बड़े नेताओं ने गांवों में घूम-घूमकर आम लोगों के बीच प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचने के लिए आमंत्रण पत्र का वितरण किया। कार्यक्रम को जदयू जिलाध्यक्ष फुले भंडारी, जिला संगठन प्रभारी राम प्रवेश पासवान, अनुसूचित जाति के जिलाध्यक्ष रामनरेश चौपाल ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया।
मौके पर प्रो.रामप्रसाद सिंह, हरिओम सिंह, विजय कुमार राम, उपेन्द्र पासवान, रामकुमार राय, हरि नारायण सहनी, दुखी पासवान, रामवृक्ष सिंह, राम इकबाल यादव, रामविलास मंडल, मुरारी प्रसाद, चन्द्रभूषण राय, महेन्द्र कामत, कपिलदेव ठाकुर, किशोरी पासवान, विनोद मंडल समेत अन्य थे।