MADHUBANI NEWS :
मधुबनी : बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने मधुबनी के सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि ऐतिहासिक होगा पीएम नरेंद्र मोदी की आगामी जनसभा। साथ ही कहा कि मिथिला की पावन धरती की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुनने के लिए काफी इच्छुक है और मधुबनी जिला की जनसभा ऐतिहासिक होगी। प्रधानमंत्री के द्वारा मखाना बोर्ड का गठन से मिथिलांचल आर्थिक उन्नत का केंद्र बन गया, इससे मिथिलांचल में मखाना की खेती से जुड़े किसानों को काफी लाभ होगा। किसान की आय दुगनी नहीं चौगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृत संकल्पित हैं।
मिथिलांचल वासी को इससे पहले कई सौगात की घोषणा नरेंद्र मोदी के द्वारा किया गया है। वहीँ, गोरखपुर से सिलीगुड़ी सड़क मिथिलांचल में सबसे बड़ी एरिया से गुजरने वाला है, जिससे मिथिलांचल की क्षेत्र का काफी डेवलप होगा और प्रधानमंत्री के आने के बाद कई सौगात मिथिला वासी एवं बिहारवासी को मिलने की उम्मीद है।
24 अप्रैल को मधुबनी जिला में पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनसभा ऐतिहासिक होगा। दो लाख के करीब लोग उनके भाषण सुनने के लिए और उनको देखने के लिए सभा स्थल पर पहुंचेंगे। नितिन नवीन ने मधुबनी जिले वासियों से प्रधानमंत्री की सभा में भारी संख्या में पहुंचने का निवेदन भी किया।
नितिन नवीन प्रधानमंत्री की सभा कुल की तैयारी को लेकर लगातार मधुबनी जिले के दौरे पर हैं। अब तक मधुबनी जिले के दौरे पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रदेश से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मधुबनी सांसद डॉ अशोक यादव, दरभंगा के एमएलसी डॉक्टर सुनील चौधरी सहित कई जिलों के जिला अध्यक्ष और जिला मंत्री सहित प्रदेश के कई नेताओं का दौर लगातार जारी है।